Saturday, October 26, 2019

काकू ने करोड़पति बनकर रचा इतिहास


मिड डे मील बनाने वाली कुक बनीं करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने भी की सराहना महाराष्ट्र की बबीता ताडे गुरुवार रात प्रसारित टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में एक करोड़ रुपए जीतकर इस सीजन की दूसरी करोड़पति विजेता बनीं। पहले करोड़पति विजेता बने थे बिहार के सनोज राज। सनोज बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। वहीं बबीता एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने का काम करती हैं। उनकी बनाई खिचड़ी इतनी स्वादिष्ट होती है कि स्कूल के बच्चे उनकी जमकर तारीफ करते हैं। अपने प्रति स्नेह भाव से अभिभूत स्कूली बच्चे बबीता जी को काकू कहकर बुलाते हैं। 450 बच्चों के लिए रोजाना दो बार मिड डे मील बनाने के एवज में बबीता ताडे को महीने भर के पारिश्रमिक के रूप में महज 15 सौ रुपए मिलते हैं। ऐसे में बबीता ताडे की उपलब्धि ज्यादा बड़ी, महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक है। विपरीत हालात में जीवन की गाड़ी खींचने के बावजूद बबीता ने कभी निराशा की भावना को खुद पर हावी नहीं होने दिया। सीमित साधनों और असीमित परेशानियों के बावजूद वह लगातार ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहीं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन के पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके परिवार में महज एक मोबाइल फोन है जो उनके पति रखते हैं। वह चाहती हैं कि इस शो में रकम जीतने के बाद खुद के लिए एक स्मार्ट फोन खरीद सकें जिसके माध्यम से इंटरनेट के जरिए वह अपना ज्ञान और बढ़ा सकती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान उन्हें केबीसी की ओर से एक स्मार्ट फोन गिफ्ट किया। हॉट शीट पर बैठी बबीता का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। उन्होंने एक से बढ़कर एक कठिन सवालों के जवाब बहुत ही सहजता से दिए और काफी बुद्धिमत्ता के साथ लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया। एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जैकपॉट सवाल का जवाब भी वह जानती थीं, लेकिन मध्यमवर्गीय स्वभावजनित भय के कारण वह इस आशंका से कि हाथ में आए एक करोड़ रुपए भी न चले जाएं, वह खेल से क्विट कर गईं, वरना उनके सात करोड़ रुपए जीतने की खबर आज मीडिया की सुर्खियों में होती। कुल मिलाकर बबीता जी ने साबित कर दिया कि काम के प्रति समर्पण और ईमानदारी का भाव हो तो कोई भी मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता। 20September 2019

No comments: