केबीसी के मौजूदा सीजन में जहानाबाद के सनोज राज को पहला करोड़पति बनने का गौरव प्राप्त हुआ था और अब बृहस्पतिवार के एपिसोड में मधुबनी के गौतम कुमार झा पंद्रह सवालों के जवाब देकर करोड़पति बने।
रेलवे में इंजीनियर गौतम से जब बिग बी अमिताभ बच्चन ने पूछा कि बिहार के युवाओं में यूपीएससी के प्रति अधिक आकर्षण होता है तो गौतम जी ने कहा कि वहां बचपन से ही सबका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना ही होता है।
वे बोले- बिहार में बच्चे जब अल्फाबेट्स सीखते हैं तो उनके दिमाग में एबीसीडी के बाद सीधे यूपीएससी ही आता है। गौतम की तमन्ना भी यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनने की है। गौरतलब है कि जहानाबाद के सनोज राज भी संप्रति सरकारी नौकरी करते हुए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। काश! बिहार सरकार वहां के सभी बच्चों को शिक्षा का उचित माहौल मुहैया करा पाती।
17October 2019 Lucknow
No comments:
Post a Comment