...हरि अनाथ के नाथ
कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में इसके जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। केंद्र सरकार व राज्य सरकारें लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दे रही हैं। इसके बावजूद कोई पैसे के जोर पर तो कोई रसूख के बलबूते और कोई दीन-ईमान के नाम पर मनमानी करने को उतारू है। वह समझ नहीं पा रहा कि उसकी गलती दूसरों के साथ उसकी खुद की जिंदगी के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकती है।
वहीं ये बेजुबान आवारा पशु स्वविवेक से आत्म अनुशासन का परिचय देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं। तभी तो रहीम ने लिखा है-
रहिमन बहु भेषज करत, व्याधि न छांड़त साथ।
खग, मृग बसत अरोग वन, हरि अनाथ के नाथ।।
( भेषज = चिकित्सक)
# Covid 19 #Pandemic#Lockdown
No comments:
Post a Comment